Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 07:35
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव रविवार को पूर्वाचल के आजमगढ़ में रैली को सम्बोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद यह उनकी पहली रैली होगी। रैली आजमगढ़ के आईटीआई मैदान में आयोजित की गई है। दोपहर करीब दो बजे मुलायम रैली को सम्बोधित करेंगे। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान भी होंगे।
कहा जा रहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री एंव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी मुलायम के निशाने पर होंगे। मुसलमान बहुल आजमगढ़ जिले में हो रही इस रैली में मुलायम मुसलमानों को लुभाने के लिए कोई वायदा भी कर सकते हैं।
आजमगढ़ में सुबह से हो रही हल्की बारिश रैली में खलल डाल सकती है हालांकि आयोजकों ने फिलहाल कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव से इंकार किया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 13:05