'चुनाव में गड़बड़ी पर उल्टा लटका देंगे' - Zee News हिंदी

'चुनाव में गड़बड़ी पर उल्टा लटका देंगे'


हरदोई\प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि राज्य के जारी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वाले गुण्डों तथा बदमाशों को उल्टा लटका दिया जाएगा।

 

मायावती ने हरदोई तथा प्रतापगढ़ में आयोजित विभिन्न चुनावी सभाओं में कहा , मैं गुंडों तथा ऐसे ही अन्य तत्वों को राज्य में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा उत्पन्न नहीं करने दूंगी और उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा। किसी को भी चुनाव प्रभावित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे गुण्डों तथा बदमाशों को अपने अमूल्य वोट के माध्यम से धूल चटा दें।

 

मायावती ने दावा किया कि उन्होंने चुनाव में साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पिछली बार दूसरी पार्टियों के कुछ भ्रष्ट लोग बसपा में शामिल होकर टिकट पा गये थे जिन्हें इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 21:20

comments powered by Disqus