चुनाव से पहले मंदिरों में उम्मीदवारों की कतार

चुनाव से पहले मंदिरों में उम्मीदवारों की कतार

बेंगलूर: कर्नाटक में पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ता जा रहा है। इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार देवी देवताओं से आर्शीवाद लेने के लिए इन दिनों मंदिरों में कतार लगाए हुए हैं।

चाहे वह यहां का गलि अंजनेया मंदिर हो या प्रसिद्ध नंदी मंदिर या फिर भगवान नरसिम्हा का मंदिर हर जगह दर्शन की प्रतिक्षा में चुनाव प्रत्याशी और उनके समर्थक कतार में खड़े और जीतने के बाद दिल खोल कर दान देने का वादा करते देखे जा सकते हैं।

पुजारी के मुताबिक, ये चुनाव प्रत्याशी मंदिर आने से पहले अपने पारिवारिक ज्योतिषियों की राय लेते हैं और अपनी कुंडली के अनुसार एक खास दिन यहां आकर विशेष ‘पूजा’ करते हैं।

एक पुजारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘कई बार यह बेहद मजेदार लगता है कि जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में कभी भगवान की पूजा अर्चना नहीं की, वह आज अपने स्वार्थ के कारण परमेश्वर के आगे नतमस्तक है। लेकिन वे नहीं जानते की वे लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं, भगवान को नहीं।


मंदिरों में भोर और सांझ के समय प्रत्याशियों की ज्यादा ही भीड़ रहती है। इस दौरान कुछ विवाहित प्रत्याशी अपने जीवनसाथियों के साथ भी यहां आते हैं और भगवान को फूल मालाएं एवं फल चढ़ाते हैं।

चुनाव से पहले के अपने व्यवहार के उलट कोई भी इन प्रत्याशियों को बेहद विनम्रता के साथ लोगों से बात करते और भिखारियों को दिल खोल कर दान देते देखा जा सकता है। चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ वे कहते हैं कि इन दिनों ज्योतिषियों के साथ उनकी भी खूब मांग है। ज्योतिषी इन प्रत्याशियों को उनके भविष्य की जानकारी और राजनीतिक इच्छाओं की पूर्ति के उपाय बताते हैं और हम ज्योतिषियों के निर्देषों का पालन करने में उनकी मदद करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:46

comments powered by Disqus