चुनावी माहौल भांपने बिहार पहुंचेंगे अमित शाह

चुनावी माहौल भांपने बिहार पहुंचेंगे अमित शाह

चुनावी माहौल भांपने बिहार पहुंचेंगे अमित शाहपटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जदयू के भाजपा से नाता तोड़े जाने के बाद मोदी के विश्वस्त माने जाने वाले अमित शाह बिहार में चुनावी माहौल भांपने के लिए आगामी 21 सितंबर को पटना आएंगे।

भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान ने आज यहां बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 100वीं जयंती के अवसर पर पटना में आगामी 21 सितंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में अमित शाह भाग लेंगे। संजय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान शाह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए बिहार के चुनावी माहौल का भी जायजा लेंगे।

भाजपा महासचिव और नरेंद्र मोदी की टीम में शामिल शाह पटना में आगामी 27 अक्तूबर को भाजपा द्वारा आयोजित होने वाली ‘हुंकार रैली’ जिसे मोदी संबोधित करने वाले हैं की तैयारी का भी जायजा लेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का लगातार विरोध किए जाने से इस रैली की महत्ता बढ़ गई है।

नीतीश के विरोध के कारण भाजपा ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए मोदी को यहां बुलाने से परहेज किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 21:25

comments powered by Disqus