Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 21:36
पटना : बिहार के रोहतास जिले में विक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात शिशु देखभाल केंद्र (एनबीसीसी) में एक बच्चे को लावारिस छोड देने पर चूहे द्वारा कथित तौर पर कुतर दिये जाने से मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आज विभाग के प्रधान सचिव से जांच के आदेश दिये।
विधानपरिषद में भाजपा सदस्य वैद्यनाथ प्रसाद ने अल्पसूचित प्रश्न में आरोप लगाया कि रोहतास जिले में विक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 18 सितंबर 2012 को एक नवजात बच्चे को एनबीसीसी में लावारिस छोड देने के कारण चूहे द्वारा कुतरने से उसकी मौत हो गयी थी। इसके लिए लापरवाही के दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सदस्य डा. ज्योति ने सदन के सभापति अवधेश नारायण सिंह के समक्ष सदन की समिति से जांच कराने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जवाब में कहा, ‘‘विक्रमगंज अस्पताल में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। बच्चा प्रसव से पहले मृत था। बच्चे के कान के पास थोडी खरोंच है। सदस्यों की मांग पर सरकार स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव से घटना की जांच कराने को तैयार है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 21:36