Last Updated: Monday, March 5, 2012, 06:15
चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता को दिल्ली के एक आईपीएस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में चेन्नई हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।
हवाईअड्डा सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात अधिवक्ता रियाज अहमद गनी ने जांच वाले हिस्से में एक कतार से आगे जाने की कोशिश की। आईपीएस अधिकारी गुलशन कुमार ने इसका विरोध किया जिसके बाद दोनों में तकरार शुरू हो गई और फिर धक्कामुक्की होने लगी।
दोनों ने ही एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली जाने के लिए टिकट आरक्षित कराए थे। कुमार की शिकायत के बाद गनी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सूत्रों ने बताया कि कुमार को विमान से जाने की इजाजत दे दी गई। गनी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में बीती रात कुछ अधिवक्ता हवाईअड्डा पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 11:45