चेन्नई जाने वाली ट्रेन आंध्रप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त

चेन्नई जाने वाली ट्रेन आंध्रप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त

चित्तूर : चेन्नई जाने वाली कावेरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे आज तड़के कुप्पम के पास पटरी से उतर गए और इसका इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। रेल लाइन पर निकट की पहाडी से बडे बडे पत्थर गिर जाने से यह दुर्घटना हुई।

आंध्रप्रदेश सरकारी रेलवे पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।

जीआरपी के निरीक्षक ने कहा कि ट्रेन देर रात ढाई बजे मल्लूनूरू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। उन्होंने कहा कि जब मैसूर-चेन्नई (कावेरी एक्सप्रेस) ट्रेन वहां से गुजर रही थी तब बारिश के कारण पास की पहाड़ी से पत्थर लुढ़ककर पटरी पर आ गये थे जिससे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने कहा कि इसके कारण एक एसी कोच समेत ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और पत्थर गिरने से इंजन को भी नुकसान पहुंचा। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया। पत्थर गिरने से इस रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है और यातायात बहाल करने का कार्य जारी है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 14:28

comments powered by Disqus