Last Updated: Wednesday, September 14, 2011, 07:31
चेन्नई: रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में हुए रेल हादसे की वजह मानवीय भूल लग रही है. मंगलवार को हुए इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
यह रेल हादसा तब हुआ जब मंगलवार रात करीब 9.30 बजे आराकोनम-कटपडी यात्री रेलगाड़ी चित्तेरी स्टेशन के नजदीक सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही थी कि तभी चेन्नई बीच-वेल्लोर इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट रेलगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.
इस भिड़ंत में आराकोनम के नजदीक आराकोनम-कटपडी रेलगाड़ी की पांच और ईएमयू की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. आराकोनम यहां से 85 किलोमीटर की दूरी पर है.
चेन्नई अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद त्रिवेदी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ईएमयू रेलगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी और वह रेलगाड़ी बहुत तेज गति में थी, जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना हुई.
त्रिवेदी ने कहा कि ईएमयू रेलगाड़ी के चालक राजकुमार ने 16 घंटे के ठहराव के बाद रेलगाड़ी चलाई थी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे से पहले चालक रेलगाड़ी के अपने कक्ष से बाहर कूद गया था और वहां से भाग गया. दुर्घटना में 86 लोग घायल हुए.
First Published: Wednesday, September 14, 2011, 13:01