चौटाला को सजा ऐतिहासिक फैसला: बिश्नोई

चौटाला को सजा ऐतिहासिक फैसला: बिश्नोई

नई दिल्ली: हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के मुखिया कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को अदालत द्वारा दस साल कैद की सजा सुनाया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है और इससे भ्रष्ट नेताओं तथा अधिकारियों को कड़ा संदेश जाएगा ।

बिश्नोई ने कहा कि इतने बड़े राजनीतिक घराने के लोगों को भ्रष्टाचार में सजा सुनाए जाने से देश में अच्छा संदेश जाएगा और हरियाणा में चौटाला का इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) पूरी तरह खत्म हो जाएगा ।

उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली हरियाणा की कांग्रेस सरकार भी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । इसके करीब 10 विधायकों और पूर्व मंत्रियों पर विभिन्न अपराधों के मुकदमे चल रहे हैं तथा भूमि अधिग्रहण की नीतियों को लेकर अदालत हुड्डा को फटकार लगा चुकी है ।

बिश्नोई ने कहा कि इन कारणों से हरियाणा की जनता कांग्रेस से परेशान है और वह उसे सबक सिखाना चाहती है । जिस तरह चौटाला और उनकी पार्टी को भ्रष्टाचार ले डूबा, उसी तरह कांग्रेस का भी हाल होगा ।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में अब भाजपा-हजकां गठबंधन ही एक विकल्प है और अगली बार हरियाणा में इसी की सरकार बनेगी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 14:52

comments powered by Disqus