Last Updated: Monday, November 19, 2012, 17:51

मोतिहारी (बिहार): बीते वर्ष नवंबर माह के दौरान रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में जैकपाट में पांच करोड रुपये जीतने वाले मोतिहारी के सुशील कुमार भी लोकपर्व छठ के भक्ति रंग में रंगकर व्रत कर रहे हैं।
वर्ष 2011 के केबीसी विजेता सुशील कुमार ने बताया कि छठ माता के आशीर्वाद से ही मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं और केबीसी में सफलता प्राप्त हुई है। इस पर्व में मेरी बहुत आस्था है। पिछली बार मुंबई में केबीसी के सेट पर रहने के कारण छठ नहीं कर पाया था। शो के प्रस्तोता और महानायक अमिताभ बच्चन से अनुरोध कर लोगों को छठ की बधाई दी थी।
बत्तीस वर्षीय कुमार ने कहा कि मेरी मां रेणु देवी बीमार है। मेरी बहन इस बार छठ कर रही हैं। मैं भी भक्तिभाव से इस पर्व को कर रहा हूं। कुमार का घर मोतिहारी शहर के हनुमानगढी में हैं, जहां कई साल से उनका परिवार पास के पोखर में सूर्य उपासना पर्व में अर्घ्य देता है।
केबीसी विजेता ने कहा कि छठी माता से मैंने आशीर्वाद मांगा है कि वह मुझे हमेशा अच्छा इंसान बनाये रखे ताकि मैं समाज की सेवा करता रहूं। मैं 15 वर्ष की उम्र से प्रतिवर्ष घाट पर जाता हूं। कुमार कहते हैं कि जल्द ही वह पिता बनने वाले हैं। घर में नन्हा मेहमान आने वाला है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 17:51