छत्तीसगढ़: अपहृत पुलिस कांस्टेबल की हत्या

छत्तीसगढ़: अपहृत पुलिस कांस्टेबल की हत्या

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से 21 जुलाई को माओवादियों द्वारा अपहृत पुलिस कांस्टेबल का शव यहां महाराबेदा गांवा के पास घने जंगलों से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है।

पुलिस उपाधीक्षक एन के साहु ने कहा, ‘कांस्टेबल धनसाई सोरी (25) का शव झारा और धौदाई पुलिस थाने के बीच महाराबेदा गांव के घने जंगलों से बरामद किया गया है।’ पुलिस कांस्टेबल का एक सप्ताह पहले अपहरण किया गया था।

साहु ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।’ सोरी की तैनाती नक्सल प्रभावित बेनूर पुलिस थाने के पास किया गया था । 21 जुलाई को नारायणपुर जिला मुख्यालय से लौटते समय सोरी का उनके मित्र घसियाराम समेत अपहरण कर लिया गया था। घसियाराम को बाद में छोड़ दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 22:56

comments powered by Disqus