छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके

छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके

रायपुर : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आज भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए ।
मौसम केन्द्र रायपुर के निदेशक एम एल साहू ने बताया कि सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए हैं ।

साहू ने बताया कि भूकम्प का केन्द्र मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में था तथा रियेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता पांच मापी गई है ।

बिलासपुर जिले के मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए हैं । इससे कोई धन जन हानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 10:19

comments powered by Disqus