छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार

रायपुर : प्रदेश में नक्सलियों के गिरफ्तारी का दौर जारी है, इसी क्रम में मंगलवार को राजनांदगांव जिले के मानपुर के जंगलों से चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से बंदूक, बैनर और पोस्टर जब्त किए गए हैं।

बताया जाता है कि नक्सली विरोधी संयुक्त टीम ने सर्चिग के दौरान चार संदिग्ध लोगों को देखा। उनसे पूछताछ की गई और तलाशी ली गई। इसके बाद नक्सलियों के सहयोगी के रूप में इनकी पहचान कर ली गई और इनके पास से बंदूक, बैनर और पोस्टर जब्त किए गए।

पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि ये नक्सलियों के सहयोगी हैं और उन्हें रशद पहुंचाते हैं। इनके पास नक्सलियों से संबंधित हथियार, बैनर, पोस्टर आदि जप्त किए गए। बताया जाता है कि ये नक्सलियों के संपर्क में लगातार रहते थे तथा सूचना पहुंचाने का काम भी करते थे। नक्सलियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 22:24

comments powered by Disqus