छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा

छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू होगी परिवर्तन यात्रा

रायपुर : कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने यहां रविवार को कहा कि राज्य में परिवर्तन यात्रा उसी जगह से शुरू होगी जहां वह नक्सली हमले के कारण अवरुद्ध हुई थी। इसके साथ ही प्रदेशभर में शोक सभाएं आयोजित की जाएंगी।

हरिप्रसाद ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 6 जून को शोक सभाएं आयोजित की जाएंगी। प्रखंड स्तर पर शोक सभाएं 7 जून को आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे उत्साह के साथ फिर से परिवर्तन यात्रा निकालेगी।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना पर वह घटिया राजनीति कर रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बस्तर के कुछ प्रखंडों में शोकसभा नहीं होगी। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। हरिप्रसाद ने कहा कि इस मुद्दे पर आलाकमान बाद में निर्णय लेंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 17:33

comments powered by Disqus