Last Updated: Monday, January 28, 2013, 20:59
रायपुर, : छत्तीसगढ़ के 11 दलों ने मिलकर राज्य में तीसरा मोर्चा ‘छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा’ का गठन किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति के सदस्य चितरंजन बख्शी ने बताया कि राज्य के 11 दलों छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, नेशनल पीपुल्स पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनता दल युनाईटेड, मूल निवासी मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा और रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ने मिलकर आज छत्तीसगढ़ संयुक्त मोर्चा का गठन किया है।
बख्शी ने बताया कि सभी दलों ने राजधानी रायपुर के सप्रे शाला मौदान में रैली और आमसभा का आयोजन किया तथा एक मंच पर आकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। सभी दलों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगामी फरवरी में सभी दलों के नेताओं की बैठक होगी तथा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक साझा कार्यक्रम तैयार जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 20:59