Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 21:31
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली कमांडर को मार गिराया।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के गोरना गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मिलिशिया कमांडर को मार गिराया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय बीजापुर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल बीजापुर क्षेत्र के गोरना, मनकेली और पंगुड गांव की ओर रवाना हुआ था। दल जब आज गोरना पुजारीपारा के समीप पहुंचा तब मिलिशिया प्लाटून के लगभग 25 नक्सलियों, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी तथा कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग गए। पुलिस दल ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक वर्दीधारी नक्सली का शव तथा एक 303 रायफल, 12 कारतूस, एक हथगोला, एक पिमहामेधा और अन्य सामान बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने मृत नक्सली की पहचान गोरना और बोडलापुसनार क्षेत्र के मिलिशिया कमांडर के रूप में की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 21:31