Last Updated: Friday, January 18, 2013, 23:12
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मुठभेड़ में शहीद जवान के शव और घायल जवान को लेने पहुंचे भारतीय वायुसेना के हेलिकाप्टर पर शुक्रवार को गोलीबारी कर दी जिससे हेलीकॉप्टर में सवार वायरलेस ऑपरेटर घायल हो गया। जबकि, हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया।
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेमेलवाड़ा गांव के जंगल में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिस दल पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान की मृत्यु हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज जब पुलिस दल रोड ओपनिंग में लगा हुआ था तब नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल पर नक्सली हमले की सूचना के बाद जगदलपुर से वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई 17 को घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकालने के लिए भेजा गया था। हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर जब तेमेलवाड़ा क्षेत्र के करीब था तब नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर पर भी हमला कर दिया। इस हमले में हेलीकॉप्टर सवार वायरलेस ऑपरेटर को गोली लगी वहीं हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
इधर हेलीकॉप्टर के तेमेलवाड़ा नहीं पहुंचने पर पुलिस ने हेलीकॉप्टर की खोजबीन शुरू की तब लगभग दो घंटे बाद हेलीकॉप्टर के बारे में जानकारी मिल सकी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी अन्य लोग सुरक्षित हैं तथा हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 23:12