छत्‍तीसगढ़: सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

छत्‍तीसगढ़: सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

छत्‍तीसगढ़: सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करेगी कांग्रेस ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस बीच, कार्यकर्ताओं की ओर से रमन सिंह के इस्तीफे की मांग भी तेज हो रही है। उधर, भारतीय जनता पार्टी ने इसे अविवेकपूर्ण निर्णय कहा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि छत्‍तीसगढ़ सरकार की ओर से गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का कांग्रेस ने बहिष्कार करने का निर्णय किया है।

त्रिवेदी ने कहा कि दरभा घाटी में हुए नरसंहार और प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की हत्या के लिए भाजपा सरकार द्वारा सुरक्षा में जानबूझकर की गई अक्षम्य चूक ही जिम्मेदार है। कांग्रेस नेताओं के मारे जाने के लिए जिम्मेदार भाजपा सरकार के साथ सर्वदलीय बैठक मे भाग नहीं लेने का निर्णय कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा कि पूरे छत्‍तीसगढ़ में और खासकर बस्तर में कांग्रेस को मजबूत बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र की पुर्नस्थापना के लिए इन नेताओं ने अपने प्राण गंवाए हैं। राज्य में पूर्व में हुई बड़ी-बड़ी घटनाओं पर भाजपा सरकार असंवेदनशीलता का परिचय दे चुकी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे की नक्सली हमले में मौत और दंतेवाड़ा जेल तोड़ने के मामले की सीबीआई जांच की कांग्रेस की मांग नहीं मानी गई थी। सुकमा के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के अपहरण के मामले में हुए समझौते को सार्वजनिक नहीं किया गया।

First Published: Thursday, May 30, 2013, 13:08

comments powered by Disqus