छात्र को जबरन पेशाब पिलाने की जांच शुरू

छात्र को जबरन पेशाब पिलाने की जांच शुरू

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में अधिकारियों ने उन आरोपों की जांच शुरू कर दी है, जिनमें एक निजी स्कूल के शिक्षक के कथित तौर पर पांच वर्षीय छात्र को मूत्र पीने के लिए मजबूर करने की बात कही जा रही है। पूर्व गोदावरी जिला में अनापार्थी मंडल स्थित शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने विरोधाभासी बयानों के बीच सत्यभामा प्राथमिक स्कूल में क्या हुआ, इस बात की जांच शुरू कर दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि उन्होंने मंडल शिक्षा अधिकारी सोमी रेड्डी को मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि शिक्षक गुम्माडी सत्य गोवरी पर छात्र को कथित तौर पर मूत्र पीने के लिए मजबूर करने का आरोप है।

गैर सरकारी संगठन एपी बलाला हाक्कु ला संघम की याचिका पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने घटना की जांच का आदेश दिया। प्रथम कक्षा में पढ़ने वाले अजनेया रेड्डी के माता-पिता ने शिक्षक पर अपने बेटे को मूत्र पीने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने कहा कि बाद में लड़के ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि शिक्षक ने दूसरे लड़कों को उस पर मूत्र फेंकने को कहा था। पुलिस ने लड़के के माता-पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

हालंकि स्कूल प्रशासन का दावा है कि कुछ लड़कों ने पहले एक गिलास में मूत्र किया और बाद में वे उसे एक-दूसरे पर फेंक रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इसी तरह के मामले सामने आए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 12:30

comments powered by Disqus