छात्रा को धमकाने वाला IIT छात्र गिरफ्तार - Zee News हिंदी

छात्रा को धमकाने वाला IIT छात्र गिरफ्तार

कानपुर: आईआईटी कानपुर की एक छात्रा को फेसबुक और मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भेजने, जबरन शादी का दबाव डालने, धमकी देने तथा अपहरण का प्रयास करने के आरोप में कानपुर पुलिस ने आईआईटी दिल्ली के एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया और उसे गुरुवार को कानपुर ले आई ।

 

कानपुर आईआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ रही एक लड़की ने 26 नवंबर को शहर के कल्याणपुर पुलिस थाने में आईआईटी दिल्ली के टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र सुरेन्द्र भूखिया के खिलाफ प्राथमकी दर्ज कराई थी ।

 

प्राथमिकी में छात्र पर छेड़छाड़, फेसबुक, ईमेल और मोबाइल के जरिये अश्लील एसएमएस भेजने तथा अपहरण का प्रयास करने और जबरन शादी के लिये दबाव डालने तथा धमकी देने के आरोप लगाए गए थे ।

 

इस मामले में कानपुर पुलिस की एक टीम ने आईआईटी दिल्ली परिसर से सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया और आज सुबह उसे कानपुर ले आई । सुरेन्द्र को गिरफ्तार करने से पहले आईआईटी दिल्ली प्रशासन को सूचित कर दिया गया था ।

 

लड़की ने पुलिस को बताया कि सुरेन्द्र उससे मिलने नवंबर के पहले सप्ताह में आई आई टी कानपुर आया और उसने उसे आईआईटी गेट पर बुलाकर एक आटो में जबरन बैठा लिया था तथा उसे आर्यसमाज मंदिर ले गया । वहां उसने शादी करने के लिये जबरन दबाव डाला लेकिन वह किसी तरह से बच कर वहां से भाग आई ।

 

पुलिस के मुताबिक लड़की के मुताबिक यह घटना सात नवंबर 2011 से 14 नवंबर 2011 के बीच की है । जब यह छात्र लगातार फोटो और एसएमएस के जरिये बदनाम करने की धमकी देता रहा तो लड़की ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी।

 

लाल ने बताया कि इस संबंध में कल्याणपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और लड़की के आरोपों की जांच की जा रही थी । जांच में पता चला कि सुरेन्द्र ने लड़की को फेसबुक पर भी बदनाम करने के लिये उसके फोटो आदि डाले थे ।

 

इसके बाद कानपुर की एक पुलिस टीम आईआईटी दिल्ली गयी और मामले की जांच की तथा लड़के से पूछताछ की । उसे बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया और गुरुवार सुबह की ट्रेन से कानपुर लाया गया । गुरुवारको ही उसे अदालत में पेश किया जायेगा । आईआईटी कानपुर प्रशासन ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया ।   (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 9, 2012, 16:37

comments powered by Disqus