Last Updated: Monday, July 9, 2012, 16:00
शांतिनिकेतन (प. बंगाल) : पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय में एक छात्रा को खुद का मूत्र पीने के लिए विवश करने की आरोपी वार्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कराबी छात्रावास की वार्डन उमा पोद्दार को गिरफ्तार किया गया है।
लड़की के पिता मनोज मिस्त्री ने बोलपुर पुलिस थाने में कल देर रात शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी को विश्व भारती विश्वविद्यालय के कराबी छात्रा की महिला वार्डन ने पेशाब पीने पर मजबूर किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग :एनसीपीसीआर: ने विश्वविद्यालस को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है। विश्व भारती प्रशासन ने कल मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 16:00