Last Updated: Monday, December 17, 2012, 21:44
रायसेन (मप्र) : जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बरैली में आज चरित्र पर कीचड़ उछालने से नाराज एक छात्रा ने अपनी ही सहेली पर किरोसिन तेल डाल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुकला ने बताया कि रुपाली विशकर्मा (18) तथा खुशबू स्थानीय हायर सेकेंड्री गर्ल्स स्कूल की छात्राएं हैं।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और खुशबू ने रुपाली विशवकर्मा पर चरित्र को लेकर आरोप लगाया।
शुक्ला ने बताया कि इस घटना के बाद रुपाली खुशबू के घर पहुंची और उसके उपर किरोसिन का तेल डाल कर आग लगा दिया।
खुशबू को बचाने के प्रयास में उसकी मां के हाथ भी जल गए। उन्होंने बताया कि खुशबू को लगभग 40 प्रतिशत जली अवस्था में भोपला के हमीदिया अस्पाल में भर्ती कराया गया है।
उन्होने बताया कि बरैली पुलिस ने रुपाली के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 21:44