Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 16:43
भीलवाड़ा : भीलवाडा जिले के बोरडा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने दो चोटियां नहीं बनाकर आने वाली 35 छात्राओं के बाल कतर दिए।
अभिभावकों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत करने पर जिला कलेक्टर औंकार सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका अनुराधा लोयमा को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इसके अलावा, तीन और अध्यापिकाओं को मौजूदा पद से हटाकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा लोयमा ने छात्राओं को दो चोटियां बनाकर स्कूल आने के निर्देश के बावजूद इस तरह नहीं आने पर कैंची से मंगलवार को 35 छात्राओं के बाल कतर दिए।
उन्होंने बताया कि इसमें शाला की अध्यापिकाएं सुनिता तिवाडी, इन्द्रा शर्मा और पुष्पा शर्मा ने भी सहयोग किया। अभिभावकों की शिकायत पर जिला कलेक्टर औंकार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण शर्मा को जांच कर कल शाम तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुराधा लोयमा को निलम्बित कर दिया है, जबकि अध्यापिकाएं सुनिता तिवाडी, इन्द्रा शर्मा और पुष्पा शर्मा को स्कूल से हटाकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 14, 2013, 16:43