Last Updated: Saturday, July 13, 2013, 21:12
पणजी : गोवा सरकार इस महीने के अंत तक राज्य में छात्रों के बीच 15,000 लैपटॉप मुफ्त बांटेगी। मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि राज्य सरकार ने वेंडरों के साथ करार किया है। वेंडर हर लैपटॉप की कीमत पर 4,000 रुपए की छूट देंगे जिससे इनकी खरीद में सरकारी खजाने के 6 करोड़ रुपए की बचत होगी।
पिछले साल ऐसे ही कन्फिग्रेशन के ब्रांडेड लैपटॉप 21,000 रुपए प्रत्येक की कीमत में खरीदे गए थे। इस योजना पर इस साल राज्य सरकार को करीब 25 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस योजना से उच्च माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को फायदा होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 13, 2013, 21:12