'छापे में 100 करोड़ की बरामदगी नहीं' - Zee News हिंदी

'छापे में 100 करोड़ की बरामदगी नहीं'

 

दिल्ली :आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के शराब व्यवसायी पोंटी चड्ढ़ा की कंपनी वेव इंफ्राटेक ने गुरुवार को उन खबारों को खारिज किया जिसमें कहा गया है कि उनके स्वामित्व वाले नोएडा स्थित माल पर आयकर अधिकारियों की तलाशी में 100 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।

 

वेव इन्फ्राटेक ने बयान में कहा कि ऐसी खबरे चड्ढा के कंपनी समूह की छवि खराब करने के मकसद से फैलायी गयी हैं। बयान में चड्ढा समूह ने कर चोरी की बात से इनकार करते हुए कहा है कि समूह की कंपनियां नियमित रूप से कर का भुगतान करती रही है और नियाम कायदों का पूरा अनुपालन करती हैं। बयान में कहा गया है, समूह की गतिविधियां शुद्ध रूप से कारोबार से जुड़ी है और उसकी किसी भी कंपनी का जुड़ा राजनीतिक व्यक्ति या दल से नहीं है।

 

बयान के अनुसार आयकर अधिकारियों ने सेंटर स्टेज मॉल के बेसमेंट में गये थे वहां पड़ी तिजोरी से उन्हें कुछ भी नहीं मिला। वेव इंफ्राटेक ने कहा है कि चड्ढा समह की नकद और बैंकों के जरिए लेन देन का पूरा हिसाब समुचित तरीके से रखा जाता है और कोई आय सरकार से छुपाई नहीं गयी है। बयान के अनुसार समूह कल से शुरू कार्रवाई में कर विभाग के अधिकारियों के के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 19:17

comments powered by Disqus