छापे में सात करोड़ की संपति जब्त - Zee News हिंदी

छापे में सात करोड़ की संपति जब्त

बेंगलुरु : लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को पांच सरकारी कर्मचारियों के घरों पर छापा मारकर सात करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की आय से अधिक संपति जब्त की. बाद में इन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीन दलों ने शहर में तीन जगहों पर और दो दलों ने बगालकोट और भद्रावती में छापा मारा.

लोकायुक्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जे. वी. गांवकर ने संवाददाताओं को बताया कि सभी पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें बाद में अदालत में पेश किया जाएगा. इन कर्मचारियों के बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर छापेमारी की गई थी.

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु जलापूर्ति बोर्ड (बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड) के कार्यकारी अभियंता टी. श्रीराम के पास 2.17 करोड़ की संपति मिली है. इनके यहां से जब्त सामानों में 30 ग्राम प्लैटिनम, बैंक में जमा 42 लाख रुपए, चार घर और एक फ्लैट शामिल हैं.

गांवकर के अनुसार, बीडब्ल्यूएसएसबी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस.एम. रामकृष्ण के पास शहर में दो घर समेत 1.25 करोड़ की संपति है. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता रामलिंगैया के पास 1.17 करोड़ कीमत की संपति और नकदी है. बगालकोट के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के क्लर्क लक्ष्मण शिवप्पा गोउंडी 1.19 करोड़ की संपति के अलावा 10 एकड़ कृषि भूमि, दो घर और तीन कार हैं.

उन्होंने बताया कि सिमोगा के लघु सिंचाई उप प्रखंड के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता एस. रामकृष्णप्पा 10 एकड़ फार्म भूमि, 2.5 किलोगा्रम सोना समेत 1.26 करोड़ की संपति के मालिक हैं. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 30, 2011, 20:55

comments powered by Disqus