Last Updated: Friday, July 20, 2012, 21:33

गुवाहाटी: एक 20 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो रिकार्ड करने वाले न्यूज लाइव चैनल के रिपोर्टर गौरव ज्योति निओग को लड़की पर हमले के लिये उकसाने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया । निओग की गिरफ्तारी ऐसे समय पर की गई है जब एक दिन पहले ही गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी ।
उल्लेखनीय है कि टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई ने आरोप लगाया है कि निओग ने एक बार के बाहर लड़की के साथ छेड़छाड़ की साजिश रची थी । इससे पहले इसी सप्ताह निओग ने चैनल से इस्तीफा दे दिया था । निओग के बॉस और चैनल के प्रधान संपादक अतनु भूयान ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।
निओग और उनके कैमरामैन ने इस पूरी घटना को कैमरे पर रिकार्ड किया था । विशेष जांच दल ने पहले ही वीडियो फुटेज को फोरेंसिक जांच के लिये भेज दिया है । (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 21:33