Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 20:28

आगरा: मध्यप्रदेश में स्विस महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के चंद दिनों के बाद ही आगरा के थाना रकाबगंज के ईदगाह क्षेत्र में स्थित होटल में छेड़खानी से आशंकित एक विदेशी महिला पर्यटक खिड़की से कूद गयी जिससे उसके पैर में चोट आयी है ।
ब्रिटेन से भारत में पर्यटन पर आई लंदन की दंत चिकित्सक महिला पर्यटक को इस घटना के बाद पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं पुलिस ने होटल मालिक सचिन चौहान को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
महिला दो दिन पूर्व यहां पहुंची थी । उसने पुलिस को बताया कि उसने तडके चार बजे जगाने को कहा था ।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने संवाददाताओं को बताया कि होटल के मालिक सचिन चौहान ने उसका दरवाजा पौने चार बजे खटखटाया और कहा कि विदेशी मेहमानों के लिये उसके होटल में विशेष सेवा है कि उनका ‘फ्री हैंड मसाज’ किया जाता है ।
इस पर महिला ने इन्कार कर दिया और दरवाजा बंद कर दिया लेकिन थोडी देर बाद होटल मालिक कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचा और दरवाजा खोलने की कोशिश की ।
महिला पर्यटक ने बताया कि उसने कमरे को अंदर से बंद कर लिया और पहली मंजिल पर स्थित कमरे की खिडकी से नीचे कूद गयी जिससे उसके पैर में चोट आयी ।
पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में महिला का इलाज कराकर उसे दूसरे होटल में टिका दिया गया है । पुलिस के अनुसार पीडित महिला लंदन में दंत चिकित्सक है और तीन सप्ताह पहले भारत आयी थी तथा आगरा आने के पहले उसने विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया था ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चौहान को छेडखानी, तंग करने और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है । हालांकि होटल के मालिक चौहान ने दावा किया है कि उसे गलत फंसाया गया है । वह तो महिला को जगाने के लिये गया था क्योंकि कर्मचारियों द्वारा महिला को जब इंटरकाम से टेलीफोन किया गया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया ।
दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बताया कि उसके अधिकारियों ने महिला और स्थानीय पुलिस से बातचीत की है तथा महिला को आवश्यक सहायता दी जा रही है । इस बीच ब्रिटिश विदेश और राष्ट्रकुल कार्यालय ने भारत में पर्यटन पर आयी महिलाओं के लिये ‘पर्यटन सलाह’ की समीक्षा की है ।
लंदन में कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आगरा में ब्रिटिश नागरिक के मामले की उन्हे जानकारी है और उस मामले को देखा जा रहा है । हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 14:20