Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 14:47
.jpg)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ मेल ट्रेन में एक युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़े गए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को गिरफ्तारी से बचाने की कथित तौर पर कोशिश करने वाले अन्यम अफसरों की फेहरिस्त तैयार करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मामले के प्रकाश में आते ही आरोपी को निलम्बित कर दिया गया। मुझे यह भी पता लगा है कि नीली बत्ती लगी गाड़ी पर सवार होकर आए कई अधिकारी भी आरोपी अफसर को बचाने के लिये चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। मैं उन अफसरों की एक सूची तैयार करवा रहा हूं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनका अनादर करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी शशिभूषण सुशील के खिलाफ कल एक युवती की शिकायत पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 354, 376, 506 और 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कथित पीड़ित लड़की के साथ ही सफर कर रही उसकी मां द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक भूषण गाजियाबाद स्टेशन पर परसों रात लखनउ मेल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे में सवार हुए थे।
आरोप है कि सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाली उस महिला की मां जब शौचालय गई तो भूषण ने अकेली पाकर उस युवती से बलात्कार की कोशिश की। इसकी शिकायत ट्रेन में तैनात सुरक्षा जवानों तथा कंडक्टर से की गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 14:47