छेड़छाड़ के आरोपी आईएएस को मिली जमानत

छेड़छाड़ के आरोपी आईएएस को मिली जमानत

लखनऊ : युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी शशिभूषण लाल को बुधवार को जमानत मिल गई। जिला न्यायाधीश के.के.शर्मा ने आईएएस लाल द्वारा दी गई अर्जी पर उन्हें जमानत दे दी। उत्तर प्रदेश में विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा के पद तैनात रहे लाल को गत एक अक्टूबर को लखनऊ मेल में दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के दौरान एक युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया था।

लाल के खिलाफ जीआरपी द्वारा बलात्कार की कोशिश सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। राज्य सरकार की तरफ से उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 23:22

comments powered by Disqus