Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 09:19
हजारीबाग (झारखंड) : हजारीबाग जिले के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सात पुलिसकर्मियों को एक बस में महिला यात्रियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की कोशिश करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
इचक थाने के प्रभारी रविशंकर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस अधीक्षक मदन मोहन लाल ने सातों आरोपियों को निलंबित कर दिया। बस यात्रियों ने कल घटना के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गयी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 09:19