Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 13:17
बदायूं : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिये शासन स्तर से सख्त हिदायतें दिये जाने के बीच राज्य के बदायूं जिले में छेड़छाड़ के आरोपी पर पुलिस द्वारा नकेल ना कसे जाने से त्रस्त होकर एक विधवा ने आत्मदाह कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के कादरचौक क्षेत्र के भभुइया गांव की रहने वाली विधवा महिला रेशमा :28: अपने मायके में परचून की दुकान चलाकर गुजारा कर रही थी। गांव का ही राशिद नामक दबंग युवक उससे अक्सर छेड़छाड़ करता था और एक बार उसने उसे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाने की कोशिश की थी।
उन्होंने बताया कि रेशमा ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी जिनके आदेश पर राशिद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज किये जाने के बावजूद राशिद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उसकी हरकतें जारी रहीं।
रेशमा ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और गृह विभाग के प्रमुख सचिव से भी की थी लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्षुब्ध होकर महिला ने कल खुद को अपनी दुकान में बंद कर लिया और मिट्टी का तेल छिड़ककर अपने आप को आग के हवालेकर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में रेशमा की मौत हो गयी। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 13:17