छेड़छाड़ रोकने के लिए बसों में सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

छेड़छाड़ रोकने के लिए बसों में सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी

पणजी : दिल्ली में बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना के मद्देनजर गोवा सरकार ने बसों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात करने का फैसला किया है। संकट में फंसी महिलाओं की मदद के लिए सभी थानों में 24 घंटे काम करने वाली डेस्क भी स्थापित की जाएगी।

सुरक्षा समीक्षा समिति ने कल एक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के कदम उठाने का फैसला किया।

पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘महिलाओं से छेड़छाड़ या र्दुव्य्वहार रोकने के उद्देश्य से पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में बसों में सफर करेंगे।’’ गोवा में बड़ी संख्या में निजी बसें चलती हैं। ये आम तौर पर खचाखच भरी होती हैं जिससे महिला यात्रियों को छेड़छाड़ की घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

सुरक्षा समीक्षा समिति ने इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थानों में एक अलग से डेस्क स्थापित करने का भी फैसला किया । यह डेस्क 24 घंटे काम करेगी और इस पर महिला पुलिस अधिकारी तैनात होंगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य पुलिस ने महिला हेल्पलाइन 1091 भी संचालित की है। इस पर फोन करने पर महिलाओं को पुलिस से तत्काल मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 12:36

comments powered by Disqus