जंगल में घास काट रही महिला से बलात्कार

जंगल में घास काट रही महिला से बलात्कार

शाजापुर : जंगल में घास काट रही बीस वर्षीय एक विवाहित महिला से उसके गांव के ही एक युवक ने मारपीट कर जबरन बलात्कार किया और फरार हो गया।

जिले के कानड पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूर गौमा का डेरा :पालड़ा: गांव की बीस वर्षीय एक विवाहित महिला गत शुक्रवार शाम जब निकटवर्ती जंगल में घास काट रही थी, तभी उसी गांव के विक्रम बंजारा ने उससे मारपीट की तथा बलात्कार कर भाग खड़ा हुआ।

महिला ने शनिवार को कानड पुलिस थाने आकर घटना की शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद एफआईआर दायर कर आरोपी विक्रम की तलाश शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि जब उसने शोर मचाया, तभी आसपास काम कर रहे लोग वहां इकट्ठे हो गए और उन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 11:57

comments powered by Disqus