Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 20:12
.jpg)
जामबोनी : माओवाद प्रभावित रहे जंगलमहल का दौरा कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दर्शाया कि उनकी सरकार इलाके में शांति लौटाने में सफल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भय के दिन बीत गए और इसे फिर से इलाके में लौटने नहीं दिया जाएगा।
पश्चिम मिदनापुर जिले में पंचायत चुनाव सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जंगलमहल में शांति बहाल करने में सफल रही है। सत्ता में आने के बाद यह हमारी चुनौती और प्रतिबद्धता थी। उन्होंने कहा कि हम आतंक को जंगलमहल में नहीं लौटने देंगे।
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को सलाम करती हूं जिन्होंने अपनी जिंदगी खतरे में डालकर उनसे (माओवादियों से) युद्ध किया। मैं जंगलमहल के जवानों को भी सलाम करती हूं जो लोगों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले जामबोनी एवं जिले के अन्य इलाके के लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे। उन्हें माओवादियों और माकपा के कैडर के हमले का भय होता था।
बनर्जी ने कहा कि काफी खून-खराबा हुआ और काफी संख्या में लोग मारे गए। उन्होंने माओवादियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनका कोई सिद्धांत नहीं होता और वह अपना चेहरा छुपाकर लोगों की हत्या करते हैं। ममता ने कहा कि उनकी सरकार माओवादियों को सशक्त बनाना चाहती है। उन्होंने पुलिस में हजारों नौकरियों के सृजन, सड़कों को सुधारने, स्कूल, कॉलेज और पॉलीटेक्निक और बहुद्देशीय अस्पताल खोलने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सौ दिवसीय रोजगार गारंटी योजना के तहत सौ दिन रोजगार दिए गए जबकि उनकी सरकार ने जंगलमहल की 45 हजार लड़कियों को साइकिलें दीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 20:12