Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 13:49
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता जीतू सिंह सरदार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माओवाद प्रभावित जंगलमहल इलाके में शांति हर कीमत पर कायम की जाएगी।
माओवादियों से हथियार डालकर बातचीत करने का आह्वान कर चुकी ममता ने कहा, ‘हम हर कीमत पर आतंकवादी गतिविधियों का विरोध करने और शांति स्थापित करने की प्रतिज्ञा करते हैं।’ ममता ने यह बातें उस मैदान में कही जहां सरदार का शव पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था। माओवादियों का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वे निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने माओवादियों द्वारा हिंसा की राजनीति की निंदा की। माओवादियों ने सरदार को पुलिस मुखबीर मान कर कल पुरूलिया जिले के घाटबेरा गांव में उनकी हत्या कर दी थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 19:19