Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 10:30
मेदिनीपुर (प. बंगाल) : जंगलमहल में संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान हथियार और गोलाबारूद बुद्धवार को जब्त किया गया और तीन संदिग्ध माओवादियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संयुक्त बलों ने माओवादी दस्ते के एक नेता के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के जमबोनी थाना क्षेत्र इलाके में बोरिहाटी जंगलों में छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक राइफल, गोला-बारूद और डेटोनेटर जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र इलाके में लाबोनी जंगल में एक नौ मिमी की पिस्तौल भी पाई गई है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 19:01