जकिया की अर्जी का किया कड़ा प्रतिवाद

जकिया की अर्जी का किया कड़ा प्रतिवाद

जकिया की अर्जी का किया कड़ा प्रतिवादअहमदाबाद : विशेष जांच दल ने बुधवार को जकिया जाफरी की विरोध याचिका का कड़ा प्रतिवाद किया। जकिया ने 2002 के गोधरा पश्चात दंगों के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य को क्लीन चिट देने संबंधी रिपोर्ट के खिलाफ यह याचिका दायर की है।

जकिया द्वारा इस माह के शुरू में दायर याचिका पर आज से मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट बी जे गणत्रा की अदालत मे प्रति दिन के आधार पर सुनवाई शुरू हुई। एसआईटी ने अपने वकील आर एस जमुआर के माध्यम से तीन बिंदु वाले प्रतिवाद में 2006 में जकिया द्वारा लिखायी गयी प्राथमिकी को खारिज करने का प्रयास किया। उसने दावा किया कि इसका (प्राथमिकी का) मसौदा जिस प्रकार तैयार किया गया है उससे सुझाव मिलता है कि यह कुछ और नहीं बल्कि एक फालतू कागज है।

जकिया पूर्व कांग्रेस सांसद एव 2002 के गोधरा पश्चात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी दंगे मे जान गंवाने वाले एहसान जाफरी की पत्नी है। जकिया और 68 अन्य ने आठ जून 2006 में उच्चतम न्यायालय में मोदी एवं 58 अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। जकिया ने मांग की है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त एसआईटी की आठ फरवरी 2912 को दाखिल मामले को बंद करने संबंधी रिपोर्ट को खारिज किया जाए।

इसी रिपोर्ट में मोदी एवं अन्य को क्लीन चिट दी गई है। जकिया ने अनुरोध किया कि इन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए जाएं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 22:36

comments powered by Disqus