जगन की जमानत पर 18 को होगी सुनवाई

जगन की जमानत पर 18 को होगी सुनवाई

हैदराबाद : एक विशेष सीबीआई अदालत ने जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी की जमानत याचिका पर 18 सितंबर को सुनवाई करने का निश्चय किया है।

यह मामला जगन मोहन रेड्डी की अपनी ही कंपनियों में कथित तौर पर एक के बदले दूसरे रूप में निवेश :क्विड प्रो क्वो: से संबंधित है। अदालत में सीबीआई ने जगन की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये और समय का अनुरोध किया। अदालत ने यह अनुरोध स्वीकार करते हुये जमानत याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह के लिये स्थगित कर दी।

अदालत ने केंद्रीय एजेंसी को 18 सितंबर से पहले ही जवाब दायर करने का निर्देश दिया है। कडप्पा से सांसद जगन मोहन रेड्डी ने कल विशेष सीबीआई अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जगन का तर्क है कि उच्चतम न्यायालय ने उनके खिलाफ मामलों की जांच चार महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया था और यह समय सीमा नौ सितंबर को समाप्त हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 12, 2013, 16:07

comments powered by Disqus