जगन की न्यायिक हिरासत 14 तक बढ़ी

जगन की न्यायिक हिरासत 14 तक बढ़ी

हैदराबाद : सीबीआई की एक अदालत ने आज अलग अलग मामलों में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी, कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 अगस्त तक बढ़ा दी।

जगन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज हिरासत समाप्त होने के बाद इसे बढ़ाया गया। रेड्डी के खिलाफ अवैध खनन के मामले में और एपीआईआईसी..एमार जमीन सौदा मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई। दोनों की हिरासत वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बढ़ाई गई। खनन मामले में आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी येरा श्रीलक्ष्मी केवल अदालत में पेश हुईं।

जगन के खिलाफ मामले में पूर्व मंत्री मोपिदेवी वेंकटरमन राव, उद्योगपति निम्मागद्दा प्रसाद और वरिष्ठ नौकरशाह केवी ब्रह्मानंद रेड्डी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई। अन्य आरोपियों की हिरासत ओबुलापुरम खनन कपनी और एमार मामलों में बढ़ाई गई। जगन और अन्य आरोपी फिलहाल चंचलगुडा जेल में हैं वहीं जनार्दन रेड्डी कर्नाटक में एक और अवैध खनन के मामले में बेंगलूर की एक जेल में बंद हैं।

सीबीआई ने कडप्पा से सांसद 39 वर्षीय जगन को 27 मई को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने इन सभी मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 00:03

comments powered by Disqus