जगन की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी-Jagan`s judicial custody extended till July 15

जगन की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी

जगन की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ीहैदराबाद : विशेष सीबीआई अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी की न्यायिक हिरासत की अवधि 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी।

कडप्पा से सांसद रेड्डी को सीबीआई ने पिछले साल 27 मई को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह यहां चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में कैद हैं। सह आरोपी विजय साई रेड्डी, पूर्व मंत्री मोपीदेवी वेंकटरमण राव, उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद एवं अन्य के साथ एक वीडियो लिंक के जरिए वह अदालत में पेश हुए। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।

यह मामला जगन की कंपनी में उद्योगपतियों द्वारा उस वक्त कथित निवेश करने का है जब उनके पिता दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी मुख्यमंत्री (2004-09) थे।

अदालत ने ओएमसी अवैध खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जर्नादन रेड्डी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि भी बढ़ा दी। इसी तरह अदालत ने एम्मार घोटाले में एक आरोपी सुनिल रेड्डी की न्यायिक हिरासत की अवधि भी 14 दिन के लिए बढ़ा दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 18:34

comments powered by Disqus