Last Updated: Friday, September 20, 2013, 15:00
हैदराबाद : सीबीआई की एक विशेष अदालत ने कथित रूप से आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आरोपी वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्तूबर तक के लिए शुक्रवार बढ़ा दी।
कडप्पा से सांसद जगन, उनके लेखा परीक्षक वी विजय साई रेड्डी, उद्योगपति निम्मागड्डा प्रसाद, नौकरशाह केवी ब्रह्मनंदा रेड्डी और अन्य आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उनकी न्यायिक हिरासत 14 और दिनों के लिए बढ़ा दी। ये सभी आरोपी चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं।
मामले में अन्य आरोपी आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री धर्मना प्रसाद राव और सविता रेड्डी भी अदालत के समक्ष पेश हुए। इससे पहले अदालत ने 18 सितंबर को जगन की जमानत याचिका पर अपना फैसला 23 सितंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। इस बीच, अदालत ने कथित रूप से अवैध खनन मामले में आरोपी कर्नाटक के मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और अन्य अरोपियों की न्यायिक हिरासत भी तीन अक्तूबर तक के लिए बढा दी। उन्हें चंचलगुडा जेल से वीडियो लिंक के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 15:00