जगन की मीडिया कम्पनी के 34 करोड़ जब्त

जगन की मीडिया कम्पनी के 34 करोड़ जब्त

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगनमोहन रेड्डी की मीडिया कम्पनी के 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की सावधि जमा राशि को जब्त कर लिया है। रेड्डी एवं अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में यह राशि जब्त की गई।

इसके साथ ही एजेंसी ने जगन एवं अन्य की 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया है। जगन एवं अन्य की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई संयुक्त रूप से कर रही है। 34.66 करोड़ रुपये हैदराबाद के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की जुबली हिल शाखा में जगती पब्लिकेशन लिमिटेड के नाम से जमा है। यह कम्पनी आंध्रप्रदेश में कडप्पा के सांसद के स्वामित्व वाली है।

प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय अवैध तरीके से या अपराध से प्राप्त संपत्ति से वंचित करने के लिए जब्ती की कार्रवाई करता है। मामले के जांच अधिकारी की तरफ से जारी इस आदेश को 180 दिनों के अंदर पीएमएलए की अपीलीय प्राधिकार के समक्ष चुनौती दी जा सकती है। आदेश के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त सावधि जमा संपत्ति को ‘अपराध से प्राप्त’ के तौर पर पहचान की।

जगन पिछले कुछ दिनों से आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद हैं और सुप्रीम कोर्ट ने हाल में उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इस मामले की जांच दोनों एजेंसियां संयुक्त रूप से कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 23:28

comments powered by Disqus