Last Updated: Friday, June 8, 2012, 22:50
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को और दो दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में दे दिया, ताकि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनसे और पूछताछ की जा सके।
अदालत ने सीबीआई को उनसे शनिवार और रविवार को पूछताछ करने की इजाजत दी। इससे पहले अदालत ने जगन को तीन जून से सात जून तक के लिए सीबीआई की हिरासत में सौंपा था। सीबीआई ने दलील दी कि और अधिक पूछताछ किए जाने की जरूरत है क्योंकि उसे जगन के खिलाफ और अधिक सबूत मिले हैं।
सीबीआई के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी ताजा सबूत के बारे में जगन से पूछताछ करना चाहती है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन को 27 मई को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 8, 2012, 22:50