Last Updated: Monday, April 1, 2013, 21:52
.jpg)
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को कहा कि कल तक वह मामले में पूरक आरोपपत्र दायर कर सकती है। केंद्रीय एजेंसी ने जगन एवं अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष यह दलील पेश की।
जांच में सीबीआई द्वारा और साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद पूरक आरोपपत्र तीन फार्मा कंपनियों के खिलाफ दायर किए जाने की संभावना है। बहरहाल अदालत ने जगन, आंध्रप्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकट रमन राव, उद्योगपति निम्मगड्डा प्रसाद और आईआरएएस अधिकारी के. वी. ब्रह्मानंद रेड्डी की न्यायिक हिरासत अवधि आठ अप्रैल तक बढ़ा दी। इन सभी को चंचलगुडा केंद्रीय कारागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था।
मामले में आरोपी आंध्रप्रदेश के सड़क एवं भवन मंत्री धर्माना प्रसाद राव को भी सीबीआई मामलों के विशेष प्रधान न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने जगन को पिछले वर्ष 27 मई को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया था और तब से वह चंचलगुडा जेल में बंद हैं। बहरहाल अदालत ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी, उनके रिश्तेदार बी. वी. श्रीनिवास रेड्डी और गली के निकट सहयोगी के. महफूज अली खान की न्यायिक हिरासत की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी। ये सभी ओबुलापुरम खनन कंपनी घोटाला मामले में आरोपी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 21:52