जगन के तिरुपति मंदिर जाने पर विवाद - Zee News हिंदी

जगन के तिरुपति मंदिर जाने पर विवाद


हैदराबाद : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और कांग्रेस ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जाने पर आपत्ति जताई है। दोनों पार्टी के नेताओं का आरोप है कि जगन ने गैर हिन्दू होने के बावजूद प्राधिकारियों को भगवान में अपनी आस्था से जुड़ा अनिवार्य घोषणापत्र नहीं सौंपा।


 


तेदेपा के वरिष्ठ नेता डाडी वीरभद्र राव ने कहा कि कड्डपा के सांसद जगन ईसाई हैं और उन्हें कल मंदिर जाने पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को अनिवार्य घोषणापत्र जरूर देना चाहिए था।


 


उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र नहीं देकर जगन ने श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है। उधर वाईएसआर कांग्रेस के प्रवक्ता अंबाती रामबाबू ने इस आरोपों का खंडन किया और कहा कि जगन इससे पहले भी मंदिर जा चुके हैं और ये आरोप अगले महीने होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए लगाए गए हैं।


 


टीटीडी के कार्यपालक अधिकारी एल.वी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि जगन के साथ आए लोगों को दर्शन से पहले ही इस घोषणापत्र के बारे में बताया गया, लेकिन उन लोगों ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘किसी को दर्शन से रोकने का अधिकार नहीं है’ लेकिन वह इस बात की जांच करेंगे कि ‘जगन के साथ इतने सारे समर्थक मंदिर में कैसे दाखिल हो गए।’


(एजेंसी)


First Published: Thursday, May 3, 2012, 18:33

comments powered by Disqus