जगन के नाम एक और ट्रांजिट वारंट जारी

जगन के नाम एक और ट्रांजिट वारंट जारी


हैदराबाद : सीबीआई की एक अदालत ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति के मामले में सीबीआई द्वारा दायर तीसरे आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी और पांच अन्य आरोपियों के नाम एक और ट्रांजिट वारंट जारी कर 11 जून को पेश होने को कहा है।

सीबीआई के मुख्य विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सात मई को दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए जगन, उनके वित्तीय सलाहकार वी विजय साई रेड्डी, जगती पब्लिकेशन, रामकी ग्रूप के अध्यक्ष ए. आयोध्या रामी रेड्डी और ग्रूप कंपनी रामकी फर्मा सिटी (इंडिया) लिमिटेड (आरपीसीआईएल) तथा आईएएस अधिकारी जी वेंकट रामी रेड्डी, विशाखापत्तनम शहरी विकास प्राधिकार :वीयूडीए: के खिलाफ ट्राजिंट वारंट जारी किया है।

जगन को 28 मई को गिरफ्तार किए जाने के बाद चंचलगुडा कारागार में बंद होने के कारण ट्रांजिट वारंट जारी किया गया है ताकि जेल अधिकारियों को उन्हें जेल में पेश करने में सहुलियत हो। अदालत ने दूसरे आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए कल इसी प्रकार का ट्रांजिट वारंट जारी किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:25

comments powered by Disqus