Last Updated: Monday, October 24, 2011, 14:06
हैदराबाद : आंध्रप्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ सीबीआई के एक दल ने वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के बंगले का सोमवार को लगातार चौथे दिन भी मूल्यांकन किया जो यहां के जुबली हिल्स इलाके में स्थित है । ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से भवन योजना एवं अन्य संबंधित दस्तावेज जुटाने के बाद टीम ने जगन के बंगले का मूल्यांकन किया।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, लोटस तालाब के नजदीक स्थित भवन के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और अभी यह पूरी नहीं हुई है। केंद्रीय एजेंसी जगन के व्यवसाय में कथित तौर पर विभिन्न प्रतिष्ठानों के निवेश की जांच कर रही है जिसे उन्होंने अपने पिता वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्रित्व काल में जुटाया था।
टीम ने जगन की बहन शर्मिला के आवास एवं संपत्तियों का ब्यौरा भी जुटाया जो लोटस तालाब के नजदीक उसी भवन परिसर में स्थित है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि जगन और शर्मिला दोनों के भवनों के मूल्यांकन का काम जारी है । बहरहाल सीबीआई ने कहा कि जगन की संपत्ति की जांच को लेकर इसके पास मौजूद दस्तावेजों के बारे में बताने में इसे कोई आपत्ति नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 00:28