जगन केस में आंध्र के मंत्री धरमाना अदालत में पेश

जगन केस में आंध्र के मंत्री धरमाना अदालत में पेश

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री धरमाना प्रसाद राव मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। उनपर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ चल रहे एक मामले में संलिप्त होने का आरोप है।

मंत्री और दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी.. मनमोहन सिंह तथा एम सैमुएल इस मामले में आरोपी हैं। आज तीनों सीबीआई के मामलों के लिए प्रधान विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए। अदालत ने पूर्व में तीनों को तथा कडप्पा के सांसद को उनके खिलाफ चौथा आरोपपत्र दाखिल होने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए सम्मन जारी किया था।

आरोपपत्र में 14 आरोपियों के नाम हैं और अदालत ने सभी को आज पेश होने का आदेश दिया था।

यह आरोपपत्र वीएएनपीआईसी परियोजना के बारे में था जिसके प्रमोटर उद्योगपति निम्मगड्डा प्रसाद ने जगन की कंपनियों में कथित तौर पर 854 करोड़ रूपये निवेश किए थे। कहा जाता है कि इसके एवज में दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी की अगुवाई वाली तत्कालीन राज्य सरकार ने परियोजना के ठेके दिये थे।

15 अगस्त को सीबीआई ने निचली अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें जगन की संपत्तियों के वीएएनपीआईसी वाले भाग में धरमाना का नाम पांचवे आरोपी के तौर पर है।

वर्ष 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन वाईएसआर सरकार में धरमाना राजस्व मंत्री थे। यही वह समय था जब वीएएनपीआईसी परियोजना अस्तित्व में आई। आरोप है कि वर्ष 2008-09 में राजस्व मंत्री रहते हुए धरमाना प्रसाद राव ने वीएएनपीआईसी परियोजना वाली भूमि के लिए बाजार की कम दर तय करने में अहम भूमिका निभाई और एक अन्य आरोपी निम्मगड्डा प्रसाद के साथ मिल कर काम किया।’’ मंत्री ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को सौंप दिया है। इसे अभी स्वीकार किया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 13:36

comments powered by Disqus