Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 05:41
हैदराबाद : एक विशेष अदालत ने मंगलवार को कडप्पा के सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ चल रहे कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति मामले के एक आरोपी और जगती प्रकाशन के उपाध्यक्ष वी. विजय साईं रेड्डी को 17 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले के दूसरे आरोपी रेड्डी को कल रात सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें आज विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने अदालत से आरोपी की पुलिस हिरासत का आग्रह किया था, लेकिन बचाव पक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया।
जांच एजेंसी के वकील ने तर्क दिया कि रेड्डी को इन मामलों के बारे में पूरी जानकारी थी, इसलिए एजेंसी आगे की पूछताछ के लिए आरोपी की हिरासत की मांग कर रही है। सुनवाई के बाद न्यायाधीश मारुति शर्मा ने रेड्डी को 17 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 19:11